ग्राम सिलपहरी में जर्जर पानी टंकी को जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा था। बरसों पुराने टंकी को ढहाने के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब भड़भड़ा कर पानी टंकी जेसीबी के ऊपर ही गिर पड़ी। विशालकाय टंकी के धराशाही हो जाने से जेसीबी में सवार जेसीबी का चालक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए सिम्स भेजा गया। खबर लिखे जाने तक चालक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है । बिना तकनीकी विशेषज्ञों के टंकी डिस्मेंटल के दौरान यह दुर्घटना हुई।