
यूनुस मेमन

विगत दिनों कोटा की कॉलेज छात्रा पर पूर्व सहपाठी द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल छात्रा से मिलकर उसका हाल-चाल जानने भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अस्पताल पहुंचे । कथित रूप से एक तरफा प्यार में खैरझिंटी साजापाली के रहने वाले योगेश साहू ने कोटा के निरंजन प्रसाद केसरवानी कॉलेज में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही कलारतराई निवासी छात्रा हेमा सिंह पर चापड़ से जान लेवा हमला किया था , जिसमें छात्रा बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर के सूर्या अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के तत्काल बाद कोटा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन पर चर्चा कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी थी, इसी का प्रभाव रहा कि एसपी से बातचीत के बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने हमलावर आरोपी योगेश साहू को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे रायपुर से लौटने के बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व सीधे बिलासपुर के अस्पताल में घायल छात्रा से मिलने पहुंच गए। जहां उनका हाल-चाल जानने के बाद उन्होंने चिकित्सकों से भी उनकी स्थिति को लेकर चर्चा की और बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घायल छात्रा के पिता का निधन हो चुका है, इस हमले से उनकी मां भी डरी सहमी हुई है, जिनका हौसला बढ़ाते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भरोसा दिलाया कि अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया।
