प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधानसभा चुनाव 2023 में विधानसभा बिलासपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमर अग्रवाल की चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी पर विनोबा नगर स्थित उद्यान के गार्डन में स्थानीय महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ जीत का उत्सव मनाया। नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अमर भईया जिंदाबाद के नारो के साथ स्थानीय महिलाएं संगीत की धुन पर झूम उठे तथा मिठाईयों से सभी का मुंह मीठा कराया। ऐतिहासिक जीत की सभी ने एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर श्रीमती विभा राव, श्रीमती रंजीत कौर दुआ, श्रुति पांडे, कमल, सुनंदा, अर्चना चंद्रा, पुष्पा राय, कल्पना बुधोलिया, शांतु मोहंती, करूणा वर्मा, मधु मित्तल, रीतादास, निधि दीवान, ट्विंकल आडवानी, मोनू राय, कपिश शर्मा, श्रीमती मोहंती, श्रीमती गुप्ता एवं रानी राय पिंकी चंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं जीत का जश्न मनाया।