श्रीराम मंदिर तिलक नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन खाटूश्याम मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाला नगर भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुंची कथा व्यास परम् श्रद्धेय आचार्य श्रीयुत युवराज पांडे जी महाराज ने श्रीमद् भागवत के महात्मा कि कथा श्रवण करने हुए बताया इस कलयुग में केवल भगवान कि भक्ति और भगवन् नाम है मात्रा मनुष्य के कल्याण का साधन है पितृपक्ष के पावन पर्व पर भगवान कि अमृत रुपी कथा श्रवण करने का सौभाग्य हर मनुष्य को नहीं मिलता भागवत कथा तो प्रेतों कि पीड़ा हर लेते हैं तो मनुष्य का तो कहना ही क्या पतितो का कल्याण करती है कथा के पश्चात् आरती भोग प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर बिलासपुर गौसेवाक परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे