बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से लेकर शाम तक आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं है, ऐसे में हर साल की तरह प्रदेश में 16 जून से स्कूल की छुट्टियां समाप्त हो रही है। हर साल छत्तीसगढ़ में 16 जून से स्कूल खुल जाते हैं लेकिन इस बार हालात अनुकूल नहीं लग रहे। दोपहर में तेज गर्मी के साथ लू चल रही है । 16 जून से स्कूल खुलने पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशील फैसला लेते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया है कि 16 जून की बजाए अब 26 जून से स्कूल खोले जाए ।
मुख्यमंत्री ने 26 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है । मुख्यमंत्री के इस फैसले से स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली है। अभिभावक भी यह सोच कर चिंतित हो रहे थे कि इस तेज गर्मी में बच्चों को स्कूल कैसे भेजे, तो वही स्कूल संचालक भी परेशान थे, जिन की राह मुख्यमंत्री ने आसान की है।
छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर सहित लगभग सभी शहरों में पारा 40 से 43 डिग्री के आसपास है। ऐसे हाल में अगर स्कूल खुलते तो फिर बच्चों को समस्याएं होना तय था। बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के लिए अब 27 जून से स्कूल खुलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि 27 जून तक मौसम के तेवर कुछ नरम पड़ेंगे। मध्यप्रदेश में भी 20 जून से स्कूल खोलने के आदेश जारी हुए हैं।