कोटा पुलिस लगातार गुमशुदा की तलाश कर रही है। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरिपारा में रहने वाली 14 साल की बच्ची 26 नवंबर की रात घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन नहीं मिली तो फिर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार गुम बालिका की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि अपने घर वालों से नाराज होकर प धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में जाने के लिए बालिका बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश चली गई थी। जानकारी के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों के सपोर्ट किया।
इधर कोटा के निरंजन केशरवानी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा पर योगेश साहू नाम के बदमाश ने हमला कर दिया, जिससे युवती घायल हो गई । स्टूडेंट जब कॉलेज खत्म होने के बाद घर लौट रही थी तब योगेश साहू ने उस पर हमला किया। इस हमले में छात्रा के गले और सर पर चोट आई है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया, वहीं छात्रा की स्थिति गंभीर देखते हो उसे बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है। फिलहाल घटना के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।