

बिलासपुर के सीपत थाना के ग्राम दर्राभाटा गांव के चौक और जुहली के आदर्श गोठान में पेड़ के नीचे लगी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की चौपाल और नशे के खिलाफ निजात कार्यक्रम।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। महिला समूहों को नशामुक्ति अभियान के लिए किया प्रेरित।
मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार, टीआई हरीश तांडेकर व नरेश चौहान सरपंचगण व जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे शामिल

थाना सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम में स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता एवं टीम के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम एवं नशा करने से होने वाली परेशानी के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से छोटी छोटी मूवी दिखाकर जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा नाटक के रूप में प्रदर्शन करके नशे के दुष्परिणाम के संबंध में छात्र छात्राओं को संदेश दिया गया कार्यक्रम मे सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा नशे से दूर रहने तथा नशा नहीं करने के संबंध में संकल्प लिया गया । जागरूकता कार्यक्रम में आनंद स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती चंदा बंसल, प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति धारा के साथ समस्त शिक्षक गण छात्र-छात्राएं एवं सरकंडा थाने की पुलिस टीम उपस्थित रहे
