भैरव जयंती पर रतनपुर में कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुआ रुद्र महायज्ञ

बिलासपुर। 2005 से हर साल रतनपुर भैरव बाबा मंदिर में भैरव जयंती पर आयोजित होने वाले
रुद्र महायज्ञ की शुरुआत आज एक दिसंबर से हुई। आज कलश यात्रा से हुई शुरुआत में भाजपा सांसद व पाटन से प्रत्याशी विजय बघेल शामिल हुए। कलश यात्रा भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर ऐतिहासिक दुलहरा तालाब तक पहुंची और जल लेकर खंडोबा मंदिर से भैरव मंदिर पहुंची पूजन हुआ।

भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने आयोजन के संबंध में बताया कि पहले यह आयोजन 5 दिनों क होता था। फिर सात दिनों तक होने लगा। विश्व शांति एवं जनकल्याण की भावना से किया जाने वाला रुद्र महायज्ञ अब विगत 3 सालो से नौ दिनों तक के किया जाता है और यज्ञ अनुष्ठान चलता है। हर वर्ष की भांति उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के वैदिक विद्वान व आचार्यों के द्वारा नौ दिवसीय अनुष्ठान को संपन्न करेंगे। जिसके आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडेय है।

श्री भैरव जयंती महोत्सव आज 1 दिसंबर से श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मन्दिर रतनपुर में शुरू हो गया। नौ दिवसीय महोत्सव की तैयारियां पिछले 15 दिनों से की जा रही है। श्री भैरव जयंती महोत्सव 1 से श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मन्दिर रतनपुर में नौ दिवसीय महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

श्री भैरव जयंती महोत्सव की तैयारी के लिए जोर शोर से भैरव भक्तों द्वारा की जा रही थी। एक दिसंबर से शुरू हुए भैरव उत्सव के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह 1 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर लगातार नौ दिनों तक धार्मिक महोत्सव के रूप में नगर में मनाई जाएगी।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी 5 दिसम्बर को श्री भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री सिद्ध तंत्र – पीठ भैरव बाबा मन्दिर में होने वाले नौ दिवसीय श्री भैरव जयंती महोत्सव को लेकर मन्दिर प्रबन्धन सहित नगर के भक्तजनों द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है। मन्दिर प्रबन्धक पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि 1 दिसम्बर से श्री भैरव जयंती महोत्सव का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ। जो कि नौ दिसम्बर तक विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के साथ सम्पन्न होगा। जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस को श्री भैरव बाबा का दिव्य रूप भक्तों को देखने को मिलेगा साथ ही प्रतिदिन भगवान भैरव नाथ जी का विशेष पूजा पाठ किया जाएगा। अवस्थी ने बताया कि श्री रुद्र महायज्ञ का उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है, अतः कोई भी नागरिक मन्दिर में पंजीयन कराकर यज्ञ में यजमान बनकर पुण्य लाभ ले सकते है। 1 से 9 दिसम्बर तक रात्रि में क्षेत्रीय कलाकारों तथा मानस टोलियों द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, साथ ही मंचीय कार्यक्रम किया जाएगा।

नौ दिनों तक
होगा रुद्र महायज्ञ


श्री भैरव जन्मोत्सव के दिन से ही मन्दिर परिसर में बने यज्ञ कुंड में श्री रुद्र महायज्ञ क्षेत्र के प्रतिष्टित विद्वान आचायर्यों की अगुवाई में प्रारम्भ होगा, जिसमे प्रदेश के नामचीन हस्तियां सहित नगर के गणमान्य जन बतौर यजमान शामिल होकर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।

प्रतिदिन निःशुल्क भंडारा:–


श्री भैरव जन्मोत्सव समारोह के गरिमापूर्ण अवसर पर मन्दिर प्रबन्धन द्वारा नौ दिनों तक मन्दिर परिसर में स्थित धर्मशाला में निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था की जा रही है, ताकि दूर दराज से आ रहे श्री भैरव बाबा के भक्तों को भोजन रूपी प्रसाद मिलता रहे।

भिक्षुकों का होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण:–

महोत्सव के अंतिम दिवस मन्दिर परिसर में भिक्षुकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार चश्मा, दवा, चरण पादुका सहित अन्य सामग्री प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा। तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा की जन्मोत्सव समारोह को यादगार बनाने क्षेत्र भर के भक्तजनों द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है, साथ ही मन्दिर प्रबन्धन के पण्डित दिलीप दुबे, राजेन्द्र दुबे, महेश्वर पांडेय, कान्हा तिवारी विक्की अवस्थी सोनू तम्बोली सहित अन्य जन जुटे हुए है।

More From Author

भाटापारा में रास्ते में पड़ा मिला 13.30 लाख रुपए से भरा बैग किसान ने लौटाया, किसान की ईमानदारी की हो रही है हर तरफ सराहना

नवंबर माह में एसईसीएल ने दर्ज किया रिकॉर्ड 14.76 मिलियन टन कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं ऑफटेक में भी कंपनी ने किसी भी नवंबर माह के सर्वाधिक आंकड़े को छुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।