एसपी संतोष कुमार सिंह ने पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर गुमशुदा लोगों की तलाश गंभीरता से करने के निर्देश दिए थे, इसका असर भी होता दिख रहा है । जिन मामलों को पुलिस लगभग भुला बैठी थी अब उन गुमशुदा लोगों को भी खोजा जा रहा है। कोटा पुलिस ने 3 साल से गायब युवती को ही नहीं ढूंढ निकाला बल्कि 4 साल से लापता युवक को भी ढूंढने में कामयाबी पायी है। 21 फरवरी 2019 को दिन में 11:00 अमने कोटा निवासी अविनाश कुमार यादव घर में किसी को बिना सूचना दिए कहीं चला गया था। परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों के घरों में उसे खूब ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला । 28 फरवरी को थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन किसी ने भी उसे ढूंढने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब एसपी के निर्देश पर कोटा पुलिस ने पता लगाया कि अविनाश यादव तो रायपुर के सिलतरा में रहकर काम कर रहा है। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द किया है। आखिर अविनाश क्यों 4 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रहा था और अपने परिवार से संपर्क भी नहीं कर रहा था, यह पता पुलिस नहीं लगा पाई है।