रतनपुर – खूंटाघाट बांध से बिलासपुर जिले की सीपत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों के सवा दो सौ से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों को निस्तारी के लिए पानी मिलता है। खूंटाघाट बांध में जमा जल से ही इस क्षेत्र के किसानों की जीवन की दशा और दिशा तय होती है। कुछ दिनों से सीपत मस्तूरी क्षेत्र के किसानों की निस्तारी के लिए पानी की मांग की जा रही थी।किसानों के पानी को मांग को देखते हुए आज बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सभापति अंकित गौरहा सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय कांग्रेस नेता दामोदर सिंह, यूनुस मेमन एवं खारंग जलाशय के एसडीओ सिंह एवं एस डी ओ दीवान के द्वारा खूंटाघाट डेम के नहर के गेट को खोला गया।
खुटाघाट बांध के एस डी ओ सिंह, एवं एस डी ओ दीवान ने जानकारी दी की अभी डेम मे 90 प्रतिशत पानी का भराव हो गया है जिसमे 50 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा,