जब छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सामने विवाह करने की इच्छा प्रकट की तो बड़ा भाई इस कदर उखड़ गया कि उसने हाथ में पकड़े प्लास से उसके सिर पर वार कर दिया।
यह भला क्या बात हुई ?
जब बड़े भाई ने रिश्ते की कदर नहीं की तो छोटा भला क्यों करता ? इसलिए वह भी अपने ही भाई के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने सरकंडा थाने पहुंच गया। यह अजीबोगरीब मामला बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां रहने वाला राहुल कर्ष जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है। उसकी बड़ी इच्छा है कि वह भी शादी करें । इसलिए 28 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे उसने अपने बड़े भाई अर्जुन कर्ष से अपनी इच्छा जाहिर करते हुए शादी के संबंध में बात की। असल में अर्जुन कर्ष ने स्वयं विवाह नहीं किया है और उसके विवाह न करने के कारण ही उसके दोनों छोटे भाई विवाह नहीं कर पा रहे हैं । जब राहुल ने इसके समाधान की चर्चा की और खुद विवाह करने की इच्छा जाहिर की तो अर्जुन अपना आपा खो बैठा। उसे लगा कि उस पर इल्जाम लगाया जा रहा है इसलिए उसने गाली गलौज करते हुए अपने हाथ में मौजूद प्लास से छोटे भाई के सर पर वार कर दिया। इससे राहुल कर्ष घायल हो गया, जिसने सरकंडा थाने में अपने ही बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।