गोलू कश्यप
बिलासपुर । मध्य प्रान्तीय श्री अयोध्यावासी वैश्व सभा के संरक्षण में श्री अयोध्यावासी वैश्य समाज की नगरसभा बिलासपुर के तत्वाधान में समाज की 50 वीं (स्वर्ण जयंती) के अवसर पर आगामी 2 एवं 3 दिसम्बर को अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का कार्यक्रम स्थानीय त्रिवेणी भवन, व्यापार विहार बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री सनत कुमार मंच की शोभा बढ़ायेंगे ।
ज्ञात हो कि आयोजित सममेलन का उद्देश्य दहेज प्रथा को समाज में खत्म करने हेतु समाज को जागरूक करना है। समाज की विभिन्न कुरूतियों को दूर करने हेतु समाज के द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में अविवाहित बालक, बालिकाओं का परिचय सम्मेलन शामिल है। कार्यक्रम की कड़ी में 10 जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मपन्न कराया जावेगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से लगभग पांच हजार स्वजातीय बन्धु शामिल होने की संभावना है।
आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बिलासपुर समाज के नगर सभा अध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता, नगर सचिव श्री राकेश गुप्ता, पूर्व नगर सभा अध्यक्ष श्री के.पी.आर्या, कोषाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, नगर सभा संरक्षक डॉ. आर.डी. गुप्ता सहित नगर सभा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती नीतू गुप्ता, उपाध्यक्षा श्रीमती रजनी गुप्ता, सचिव श्रीमती करूणा गुप्ता सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं ।
उपरोक्त जानकारी नगर सभा सचिव श्री राकेश गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ।