शेयर मार्केट में निवेश करने वाली शिवम वाटिका निवासी मनीषा विजयवर्गीय अपना घाटा पूरा करने की कोशिश में ठगी का शिकार हो गई ।उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा शेयर मार्केट में होने वाले लॉस को रिकवर कर देने का झांसा देते हुए ओटीपी हासिल कर लिया गया, जिसके सहारे उन्होंने मनीषा के लाखो के शेयर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। बाद में मनीषा को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है । मनीषा zerodha में ट्रेडिंग करती थी। इसी दौरान 23 नवंबर को जितेंद्र गढामोडे नामक व्यक्ति ने उनके अकाउंट के शेयर में होने वाले लॉस को रिकवर करने के नाम पर उनसे ओटीपी ले लिया और अडानी पोर्ट के 3 लाख 19 हजार 800 रुपए के 382 शेयर्स को बिना उन्हें सूचित किये ही गिफ्टिंग सेगमेंट में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। मनीषा ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए पेमेंट ब्लॉक करने का निवेदन किया है। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।