आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा की भलाई का जमाना ही नहीं रहा। होम करते हाथ जलने के उदाहरण भी अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही कुछ आशुतोष यादव के साथ भी हुआ। आशुतोष गणेश चौक नेहरू नगर बिलासपुर में रहते हैं और पेशे से ठेकेदार है। 27 तारीख को जब वे अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा के पास अपोलो फार्मेसी के सामने सड़क जाम था। भलमनसाहत दिखाते हुए आशुतोष और उनका भाई रविंदर यादव गाड़ी से उतरकर जाम हटाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान इंजु सैयद और उसके कुछ साथी बुलेट पर सवार होकर पहुंचे और रास्ते में जाम लगने की बात को कहकर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों ने आशुतोष और उसके भाई के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोट आई। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।