
यूनुस मेमन

कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं गणेश विसर्जन के मददेनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतू सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भारती मरकाम के आदेश पर सउनि मानिक लाल लहरे, भानू पात्रे, सीता साहू, प्रधान आर फुलसिंह बढडे, निर्मल सिंह ठाकुर, आर. आशीष कुर्रे दीपक केरकेटा द्वारा चोरी एवं मारपीट के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन में एक नाबालिग भी शामिल है, आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
सागर प्रजापति पिता समारु प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी कुमार कर्बला कुम्हार पारा सिटी कोतवाली जिला बिलासपुरएवं 01 विधी से संघर्षरत बालक
नाम आरोपी संदीप कुमार जायसवाल पिता हीरालाल उम्र 23 साल निवासी बघनीभांवर थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल मुकाम ईमलीभाठा सरकंडा बिलासपुर ।
- अजय कुमार सोनी पिता जवाहर सोनी उम्र 35 साल साकिन उदई चौक,कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर ।