
तारबाहर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी उर्दू स्कूल मैदान के पास एक शव होने की खबर पाकर एक बार फिर तार बाहर पुलिस मौके पर पहुंची। होली के बाद इसी क्षेत्र में लाश मिलने की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोलकर देखी तो उसमें कुत्ते की लाश निकली थी। लेकिन इस बार खबर पुख्ता थी। यहां हनुमान मंदिर के सामने फांसी पर लटकी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है ।मंदिर के पास लाश मिलने से यहां लोगों की भीड़ जुट गई।
संदेह जताया गया कि किसी ने व्यक्ति की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया होगा। लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मृतक नशेड़ी जान पड़ रहा है और मुमकिन है कि उसने खुदकुशी की होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है , जिससे यह जानकारी मिलेगी कि उसने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान तार बाहर निवासी भीम सिंह के रूप मेंं हुई है जो अलग-अलग टेंट हाउस में कार्य किया किया करता था। परिजनों ने बताया कि वह नशेड़ी नहींं था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंकााा जताई है ।
