पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार ने मिलकर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पति और पत्नी भी शामिल है। पूरा मामला मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहा का है। यहां 26 नवंबर को भागवत प्रसाद निषाद की हत्या कर दी गई ।बताते हैं कि भागवत निषाद की अपने ही पड़ोसी हीरालाल निषाद के परिवार से पुरानी दुश्मनी थी।
मृतक की पत्नी परदेसी बाई ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पड़ोसी हीरालाल निषाद ने अपनी पत्नी गंगोत्री, बेटे देवचरण और तीन बेटियों के साथ मिलकर पहले तो गाली गलौज की और फिर पत्थर, लाठी डंडा के साथ पूरे परिवार ने भागवत निषाद पर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या भी कर दी। बीच बचाव करने आये मृतक के परिजनों पर भी आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला किया। पुलिस ने इस मामले में हीरालाल निषाद, उसकी पत्नी गंगोत्री, पुत्र और पुत्रियों पर हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया है।