ऑनलाइन शॉपिंग करना तो आसान है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदे गए वस्तु को रिटर्न करना अक्सर पेचीदा साबित होता है और लोग अक्सर इसी के चलते ठगी के भी शिकार हो जाते हैं। इसी तरह की ठगी के शिकार मिनोचा कॉलोनी निवासी आशुतोष त्रिपाठी भी हुए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन से 7 नवंबर को कुछ वस्त्र मंगाए थे। कपड़े नाप का न होने पर उन्होंने उसे वापस करना चाहा। जब उन्होंने अमेजन के कथित प्रतिनिधि से संपर्क किया तो उसने बहुत सारी सूचनाऐ मांगी और इसी बीच उसने चालाकी से ओटीपी भी मांग लिया। 21 नवंबर 2023 को मोबाइल नंबर 8093883115 पर उन्होंने ओटीपी दे दिया जिसके बाद 28 नवंबर को उनके खाते से 99,957 रुपए डेबिट हो गए। एसबीआई टेलीफोन एक्सचेंज ब्रांच के खाते से यह रकम पंजाब नेशनल बैंक के खाता नंबर पर ट्रांसफर हुआ है। धोखाधड़ी कर करीब एक लाख रुपये की ठगी की गई है, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।


अक्सर लोग किसी कंपनी से संपर्क करने के लिए गूगल से कंपनी का फोन नंबर ढूंढते हैं जबकि यहां अधिकांश नंबर फिशिंग वाले ठगों के होते हैं। आशुतोष त्रिपाठी भी शायद ऐसे ही किसी के फेर में पड़ गए हैं। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है , हालांकि ऐसे मामलों में कार्यवाही और वसूली आसान नहीं होती। लोगों को बार-बार कहा गया है कि कभी भी किसी से भी ओटीपी शेयर ना करें लेकिन लोग अक्सर यह गलती कर जाते हैं ,जिसका उन्हें खामियाजा भोगना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!