


जमीन के लिए सौतेले भाई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब तालाब में लाश मिलने के बाद पुलिस हत्यारो की तलाश कर रही है। ग्राम चितावर में रहने वाले चमरू बिंझवार की ग्राम गिरदौना में जमीन है, जिसे लेकर उसके बेटों में हमेशा से संघर्ष चलता रहा है। असल में चमरू ने दो विवाह किया है। उसकी पहली पत्नी के बेटे गिरधौना में रहते हैं , जिसमें से एक संतोष अक्सर जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करता रहता था। इससे तंग आकर चमरू अपनी दूसरी पत्नी और उससे उत्पन्न तीन बच्चों को लेकर चितावर में रहने लगा।

चमरू ने पुलिस को जानकारी दी कि रविवार को उनका मंझला बेटा कार्तिक सामान खरीदने के लिए गिरधौना जाने के लिए निकल रहा था , तभी संतोष उसके घर आया। उसके साथ कुछ और लोग थे, जिन्होंने जमीन विवाद को लेकर पहले तो कार्तिक के साथ मारपीट की और फिर उसे अपनी बाइक में बिठाकर कहीं ले गए। जब रात तक कार्तिक वापस नहीं आया तो चमरू ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

गांव के वीरु जायसवाल ने बताया कि कुछ लोग कार्तिक को मारपीट कर अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए हैं। बाद में कार्तिक की बाइक और घड़ी बरामद हुई। मामला तब सनसनीखेज बन गया जब तालाब से कार्तिक का शव बरामद हुआ। आरोप है कि चमरू के सौतेले बेटे संतोष, तेजराम और अन्य लोगों ने कार्तिक से मारपीट की और फिर उसकी जान ले ली। सोमवार सुबह कार्तिक की लाश तालाब में मिली, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अब आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन पर अपहरण हत्या का मामला बनता दिख रहा है ।
अधिकांश अपराध जर, जमीन और जोरू के लिए होते हैं । एक बार फिर जमीन के लिए सौतेले भाइयों के बीच खून बहा है । देखना होगा पुलिस कब तक आरोपियों तक पहुंच पाती है।

