

बिलासपुर। विजयदशमी के अवसर पर बिलासपुर जिला पुलिस द्वारा परंपरागत शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी एवं पुलिस जवानों के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और जिले की शांति, सुरक्षा व उन्नति की कामना की।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस विभाग ने असत्य पर सत्य की विजय, अन्याय पर न्याय की जीत और सज्जनों की रक्षा के संकल्प के साथ मां दुर्गा से साहस और शक्ति की प्रार्थना की। पूजा के दौरान जिला पुलिस में उपलब्ध आधुनिक अस्त्र-शस्त्रों — पिस्टल, राइफल और अन्य हथियारों की विधिवत पूजा की गई। पूजा-अर्चना के बाद जवानों ने कुछ अवाजी कारतूस फायर कर मां दुर्गा को समर्पित किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा, एएसपी (एसीसीयू) अनुज कुमार, एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे, एएसपी (आईयूसीएडब्ल्यू) गरिमा द्वैविदी, डीएसपी (मुख्यालय) रश्मित कौर चावला, सीएसपी (कोतवाली) आईपीएस गगन कुमार, सीएसपी (सिविल लाइन) निमितेश सिंह, डीएसपी (यातायात) शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी लालचंद मोहले, डीएसपी अनिता मिंज, डीएसपी भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिले के सभी थाना और चौकियों में भी इसी परंपरा का पालन करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने मां दुर्गा और शस्त्रों की पूजा कर जनसुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


