युवा कांग्रेस नेता को कार से कुचलना की कोशिश मामले में कांग्रेस ने लिया एक्शन, आरोपी एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को किया सस्पेंड , जांच कमेटी को सौंपा मामला

कैलाश यादव

चुनावी रंजिश को लेकर कांग्रेस नेताओं के आपसी विवाद और कार से कुचलने की कोशिश के मामले में कांग्रेस ने एक्शन लिया है। आरोपी एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार को यह घटना गोड़ पारा में घटी थी, जहां युवा कांग्रेस नेता सिद्धू नामदेव अपने कुछ दोस्तों के साथ गुटखा लेने मोहल्ले की दुकान में गया था। वहीं पहले से ही एनएसयूआई कार्यकर्ता अभिजीत श्रीवास्तव भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच चुनाव के दौरान विवाद हुआ था जिसे लेकर अभिजीत श्रीवास्तव गाली गलौज करने लगा। सिद्धू और उसके साथियों ने जब ऐसा करने से मना किया तो अभिजीत श्रीवास्तव ने अपने पिता सुभाष और चचेरे भाई अमीन खान को बुला लिया। अमीन खान एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव भी है। इन सब ने मिलकर सिद्धू नामदेव, मंजीत सोनी और उनके साथियों के साथ पहले मारपीट की और जब यह लोग अपनी स्कूटी में वहां से जाने लगे तो तेज रफ्तार से कार चलते हुए मनजीत सोनी और एक्टिवा सवार उसके साथी को टक्कर मार दी। इस वारदात में सिद्धू नामदेव और मनजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल मनजीत का अपोलो में इलाज चल रहा है ।


मामला दर्ज करने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी ने मामले को गंभीरता से लिया। आरोप लगने के बाद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एनएसयूआई ने इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी भी बनाई है। एनएसयूआई के प्रभारी प्रदेश महामंत्री हेमंत पाल ने आदेश जारी किया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को सचिव अमीन श्रीवास्तव उर्फ़ अमीन खान के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिलने के बाद जांच और कार्रवाई की बात कही है । रिपोर्ट आने तक अमीन खान को निलंबित कर दिया गया है।

नाम को लेकर असमंजस

पुलिस एफआईआर और एनएसयूआई की नोटिस में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को कभी अमीन खान और कभी अमीन श्रीवास्तव बताया जा रहा है, जिसे लेकर असमंजस की स्थिति है। दरअसल अमीन खान आरोपी अभिजीत श्रीवास्तव का चचेरा भाई है जिसने इस्लाम में धर्मांतरित होने के बाद अपना नाम अमीन खान रख लिया है। पुलिस ने इस मामले में अभिजीत श्रीवास्तव उसके पिता सुभाष श्रीवास्तव अमीन खान और अमन खान को आरोपी बनाया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
07:01