

चकरभाठा में पंचायत विभाग के रिटायर्ड अफसर के घर से चोरों ने 4:80 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। हालांकि यह पुलिस का अनुमान है, जबकि पीड़ित परिवार 11 लाख रुपए के जेवर चोरी होने की बात कह रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जब चोरी हुई तो पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। यह सभी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोर ने पूरे इत्मीनान से अलमारी खोली और जेवर पार कर दिया।
ग्राम बोदरी में रहने वाले जियालाल नागराज, उम्र 65 वर्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी थे। वे अपनी पत्नी निर्मला बाई के साथ एक कमरे में सो रहे थे, तो उनका बड़ा बेटा सुनील और बहू लक्ष्मी दूसरे कमरे में थे। रात 2:00 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था। सुबह 4:00 बजे जब निर्मला बाई की नींद खुली तो उसने देखा कि दूसरे कमरे में मौजूद अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं। अलमारी का लॉकर तो लॉक था लेकिन चाबी अलमारी में ही था, जिसके सहारे चोर ने लॉकर खोलकर सारे जेवर पार कर दिए थे। घटनास्थल पर ईंट और पत्थर मिले हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर चोरी के वक्त घर का कोई सदस्य जाग जाता तो फिर उस पर ईंट पत्थर से जानलेवा हमला भी कर सकते थे। पुलिस ने खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया है जो पटवारी कार्यालय तक जाकर रुक गया। पीड़ित दंपति के अनुसार चोर ने 11 लाख रुपए के जेवर चोरी किए हैं लेकिन इसका बिल न प्रस्तुत कर पाने के कारण पुलिस 4.8 लाख रुपए की चोरी की बात कह रही है। पुलिस चोरो की भी तलाश कर रही है।
