रायगढ़ का इंजीनियर हुआ साइबर ठगी का शिकार , मोबाइल पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा कर ठग ने 15 लाख से अधिक रकम उड़ा ली

साइबर पुलिस के बार-बार आगाह करने के बाद भी लोग, विशेष कर पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगों के शिकार हो जाते हैं । जिंदल स्टील एंड पावर रायगढ़ के इंजीनियर मोहित भी यूट्यूब लाइक और अर्न के झांसे में आ गए। यूट्यूब वीडियो लाइक कर पैसे कमाने के चक्कर में उन्होंने ठग के बताए अनुसार अपने मोबाइल पर खतरनाक एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लिया, जिसका एक्सेस ठग ने हासिल कर लिया। इसके बाद यूपीआई पेमेंट के माध्यम से पैसा भेजने के लिए कहा गया। आईडी पासवर्ड हासिल कर ठग ने 15 लाख 38, 700 ठग लिए।

साइबर पुलिस ने आम लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर आने वाले अनजान नंबरों से सावधान रहे और उनके साथ कभी भी अपनी निजी जानकारी ,बैंक डिटेल आदि शेयर ना करें । किसी के भी कहने पर कभी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड ना करें। किसी प्रकार के लुभावने स्कीम या लालच में ना पड़े। सोशल मीडिया पर चल रहे सभी लाइक, सब्सक्राइब और इनकम जैसे फ्रॉड स्कीम से बचने की भी सलाह पुलिस ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!