

बिलासपुर। चौकी बेलगहना थाना कोटा क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष कांशीपुरी पिता सोनू कांशीपुरी, निवासी बहेरामुड़ा, चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर पर आरोप है कि उसने नाबालिग पीड़िता का जबरन हाथ पकड़कर गलत नियत से छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर चौकी बेलगहना में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। बेलगहना पुलिस ने महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुए 21 जनवरी 2026 को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस द्वारा पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी मनीष कांशीपुरी को 21 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और ऐसे मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
