

आकाश मिश्रा
एक पुरानी कहावत है- चोरी और सीना जोरी, जिसे चरितार्थ होते बिलासपुर के लोगों ने इस रविवार को देखा। देखकर सबने यही कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

दरअसल एक गर्भवती महिला सिम्स में भर्ती हुई थी, जहां ऑपरेशन के बाद उन्होंने बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर महिला अपने नवजात शिशु को लेकर ई रिक्शा से घर लौट रही थी। इसी दौरान रविवार को पुराने रिवर व्यू रोड पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पांडे की कार ने उस ई रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे नवजात शिशु और प्रसूता महिला को चोट भी आई। लोगों ने देखा कि इस दुर्घटना में कार चालक की गलती थी, लेकिन वह नेता ही क्या जो अपनी गलती मान ले।

इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पांडे कार से उतरकर उल्टे ऑटो चालक और उसमें सवार महिला से ही बदसलूकी करने लगे। खुद ही टक्कर मारी और जिससे घायल हुए लोगों को ही धमकाते हुए उनसे अपने अपनी कार की मरम्मत के लिए पैसे मांगे जाने लगे।
यह दिलचस्प मामला है कि पहले तो कार ने ई रिक्शा को टक्कर मारी और फिर ई-रिक्शा के यात्री से ही पता नहीं क्यों अपने कार के नुकसान की भरपाई की मांग करने लगे। ऐसा तो कभी नहीं होता। अगर किसी किराए के वाहन से दुर्घटना हो भी जाती है तो इसकी भरपाई उसका चाक या फिर वाहन स्वामी करता है, उसमें सवार लोगों की भला क्या गलती ?


इधर कांग्रेस नेता की दबंगई देखकर किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दिया । भीड़ ने भी बताया कि इस पूरे हादसे में कांग्रेस नेता की ही गलती है लेकिन रसूखदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस दोनों को ही साथ लेकर थाने चली गई, जिससे यहां लोग तरह की बातें करने लगे। लोगों ने कहा कि गरीब और आम लोगों के लिए न्याय की उम्मीद करना ही बेकार है। सरासर गलती करने के बाद भी कांग्रेस के नेता ना केवल विवाद करते रहे बल्कि वह तो पुलिस के सामने भी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आए। इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है , यह देखने वाली बात होगी।

