पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख ने बताया कि 27 नवंबर मध्याह्न 11:00 बजे प्रदेश के संतों का अखिल भारतीय संत समिति का बैठक श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर मे आयोजित किया जा रहा है जिसके कार्यक्रम रूपरेखा इस प्रकार है—
आप सभी को विदित हो कि अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक दिनांक 27 नवंबर 2023 को रखी गई है।जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा होगी—-
1)समिति की संगठनात्मक विषयों पर विचार विमर्श।
2)रचनात्मक विषयों पर चर्चा।
3)अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्रतिष्ठा के संबंध में।
4)संस्कृति संसद काशी में हुए निर्णय पर चर्चा।
5) सभी महामण्डलेश्वर,सभी जिला अध्यक्ष,मंत्री एवं इसके सभी पदाधिकारीगण।
बैठक स्थल—–
श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर
समय—– 11:00 बजे भवदीय