थर्ड रोलर स्केटिंग कॉन्पिटिशन में बिलासपुर की कुमारी आव्या अग्रवाल ने जीता कांस्य पदक

प्रतिभा पालने में नजर आने लगती है। ऐसी ही कुछ बिलासपुर की नन्ही खिलाड़ी कुमारी आव्या अग्रवाल मैं भी झलक नजर आने लगी है। तीसरे रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 7 वर्ष के ग्रुप में आव्या अग्रवाल ने कांस्य पदक हासिल किया है । जूना बिलासपुर में रहने वाले आव्या के पिता अंकुश अग्रवाल और मां गीतांजलि अग्रवाल शुरू से ही अपनी बेटी को स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं, इसका असर है कि नन्ही आव्या को स्केटिंग करते देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

आव्या के दादा संतोष अग्रवाल और दादी संध्या अग्रवाल का भी इसमें भरपूर सहयोग रहा है। इतनी कम उम्र में कुमारी आव्या के हुनर को देखकर अग्रवाल समाज ने भी उन्हें अपना गौरव मानते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कुमारी आव्या के पिता अंकुश अग्रवाल अपनी बेटी के हुनर से प्रभावित होकर उसे बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कह रहे हैं, ताकि वह देश और दुनिया में बिलासपुर और परिवार का नाम रोशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!