बिलासपुर जिला यादव समाज ने धूमधाम से मनाया गोवर्धन पूजन पर्व

बिलासपुर जिला यादव द्वारा श्री गोवर्धन पूजन समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ यज्ञ शाला खैरा डंगनिया में मनाई गई। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने यह संदेश दिया कि मनुष्य प्रकृति की पूजा करे जिससे हमे शुद्ध जल,हवा, औषधि, अन्न आदि प्राप्त होता है, श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा कर यही संदेश दिए थे। यादव समाज की संस्कृति चरवाहा संस्कृति है, यादव समाज हमेशा प्रकृति के नजदीक रहते है और प्रकृति प्रेमी होते है।


समारोह के मुख्य अतिथि भुनेश्वर यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि श्री कृष्ण की बातों को हमे आत्मसात करना होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवशंकर यादव,अनिल यादव,अमित यादव, लतेल राम यादव, सुनील यादव,नीरज यादव, जितेंद्र यादव,विजय यादव, राकेश यादव, गौरी शंकर यादव,नंदकिशोर यादव,कृष्ण कुमार यादव,प्रहलाद यादव,सुधाराम यादव,बलराम यादव,संतोष यादव, भागवत यादव,ब्रजेश यादव, प्रमोद यादव,बोधराम यादव, उदय राम यादव,धन्जय यादव,अभिलेश यादव,राकेश यादव,परसराम यादव आदि सहित हजारों की संख्या में यादव समाज के पुरुष,महिलाएं,बच्चे उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने तथा आभार प्रकट कोषाध्यक्ष अनिल यादव ने किया।


श्री गोवर्धन पूजन कार्यक्रम की शुरुआत गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना के साथ यज्ञ शाला में यज्ञ कर समारोह का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात संगोष्ठी आयोजित हुई और समस्त यादव गण सपरिवार प्रसाद (भोजन) ग्रहण कर गोवर्धन पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!