छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण मतदान के लिए प्रचार का शोर 15 नवंबर को थम जाएगा ।इससे पहले भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अमित शाह बिलासपुर में रोड शो करेंगे । 15 नवंबर को वे दोपहर बाद बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां दोपहर करीब 3:00 बजे गांधी चौक से उनका रोड शो आरंभ होगा। इस रोड शो की अगवाई भाजयुमो के कार्यकर्ता बाइक रैली से करेंगे, जिनके पीछे महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं होगी। उनके पीछे खुली गाड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह होंगे । अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके साथ बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल होंगे । जिले के और भी भाजपा प्रत्याशियों के साथ होने की भी संभावना है। गांधी चौक से जूना बिलासपुर, कोतवाली चौक, सदर बाजार होते हुए यह रोड शो नेहरू चौक पर समाप्त होगा।
इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गृह मंत्री का स्वागत किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी में देश के दूसरे नंबर के सबसे बड़े नेता के पहुंचने से भाजपा प्रत्याशियों को इसका लाभ मिलेगा। यही कारण है कि इसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। आपको बता दे कि भाजपा के स्टार प्रचारकों में सर्वाधिक मांग योगी आदित्यनाथ की थी। बिलासपुर जिले के भी सभी प्रत्याशियों ने वरीयता क्रम में सबसे ऊपर उनका नाम दर्शाया था, लेकिन उनकी मांग इतनी अधिक थी की चाह कर भी वे बिलासपुर जिले का दौरा नहीं कर पाए , अब उनकी कमी शायद अमित शाह पूरा करें।