
आकाश दत्त मिश्रा

फिल्म शोले के वीरू की तरह कोरबा में एक युवक 300 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसे टंकी से उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। कोरबा के दर्री इलाके में आर्यन नाम के युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज था। इसी मामले में वह फरार था। उसे खोजते हुए पुलिस उसके घर पहुंची तो वह घर पर नहीं था, लेकिन आर्यन को इस बात की भनक लग गई कि पुलिस उसे ढूंढ रही है। पुलिस से बचने वह पास ही मौजूद 300 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस वहां पहुंची तो आर्यन उन्हें कूदने की धमकी देने लगा। आर्यन के टंकी पर चढ़कर तमाशा करने की खबर देखते ही देखते फैल गई और लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। परिजनों और पुलिस ने उसे भरोसा दिलाया लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार ही नहीं था। करीब 5 घंटे तक यह तमाशा चला। पुलिस ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे गिरफ्तार नहीं करेगी, तब कहीं जाकर आर्यन नीचे उतरा हालांकि पुलिस अपने वायदे से मुकर गई और आर्यन को हिरासत में ले लिया।

