बिलासपुर – 7 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में जनता की बेरुखी और महतारी वंदन योजना को मिल रहे प्रतिसाद को देखकर गृहलक्ष्मी योजना] हड़बड़ी में भूपेश सरकार के द्वारा की गई फर्जी घोषणा है। अमर अग्रवाल ने कहा भूपेश सरकार ने पहले भी कई घोषणाएं की लेकिन पूरी नहीं की] वैसा ही हाल गृहलक्ष्मी योजना का होगा] यह केवल चुनावी घोंषणा है। उन्होंने गौरागौरी पर्व को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का अटूट हिस्सा बताया] जो अनिष्ट को टालने और जीवन में खुशहाली लाने के लिए मनाया जाता है। अमर अग्रवाल ने कल भाई दूज के पावन मौके पर बहनों को बधाई देते हुए कहा] भाइयों को तिलक लगाकर साथ ही छत्तीसगढ़ की सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों और माफिया के समर्थन की साझी विरासत वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने जनता तैयार है।
भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री आज अविभाजित बिलासपुर जिले के मुंगेली में आज हुई जनसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जमकुई मैदान में हुई विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता को 3 दिसंबर को बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री जी ने कहा, प्रदेश की जनता में अभूतपूर्व उत्साह है] हर क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विदाई का समय हो गया है] कांग्रेस को भी एहसास हो चुका है कि चलाचली की बेला आ गई है, मुख्यमंत्री भी अपनी सीट से चुनाव हारने वाले हैं। आने वाली दिवाली तक छत्तीसगढ़ में आनंद और उत्साह से भरी छत्तीसगढ़ के लोगों की नई सरकार होगी।
अमर अग्रवाल ने कहा भूपेश सरकार ने 5 लाख कर्मचारी परिवारों की दिवाली खराब कर दी। केंद्र के समान महंगाई भत्ता नहीं दिया] जब देने की बारी थी तब उन्होंने दिया नहीं] केवल कोरी सहानुभूति दिखाने के लिए अब चुनाव आयोग को अनुमति के लिए चिट्ठी लिखते हैं। इसी प्रकार 5 सालों तक सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकाल पाए और अब चुनाव आयोग से परिणाम निकलने के लिए अनुमति मांग रहे हैं। 5 वर्षों तक भूपेश बघेल ने केवल चिट्ठी लिखने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जारी संकल्प पत्र की प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा करने की गारंटी ली है, प्रथम चरण के बाद पुन: 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बाहर जाने की चिट्ठी संदेश पर मोहर लगाने वाली है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं चुनाव संचालक गुलशन ऋषि] निर्वाचन अभिकर्ता अनिल दुआ ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी अपनी सुनिश्चित होती हार को देखकर अब झूठी अफवाहों का सहारा ले रहे हैं] इसके लिए वे फर्जी विडियो से लेकर फर्जी पोस्ट तक सोशल मिडिया में प्रेषित करवा कर भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल की छवि को दूषित करने का और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा पदाधिकरियो ने कहा कि जनता उनके हथकंडों में नही आने वाली है क्योंकि शहर विधायक की अक्षमता का खामियाजा उन्होने भुगता है। बिलासपुर में वर्तमान विधायक के पक्ष में पार्टी पदाधिकारी जाने से कतरा रहे हैं, जनसम्पर्क के दौरान अपनी सुनिश्चित हार को देखकर अब वे झूठ और अफवाहों का सहारा ले रहे हैं। भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपेक्षा की है।