कोटा में मजबूर नहीं, मजबूत विधायक की आवश्यकता है, कोटा में कांग्रेस का विधायक बनाइये, कोटा में विकास का रथ दौडे़गा- दीपक बैज

बिलासपुर 13 नवंबर 2023। कोटा विधानसभा क्षेत्र के बेलगहना ब्लाक के ग्राम केंदा में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बस्तर सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोटा विधानसभा में मैं अपील करने आया हूं। कोटा को मजबूत विधायक की आवश्यकता हैं, मजबूर या प्रवासी विधायक नहीं चाहिए। आप कोटा से कांग्रेस का विधायक बनाये कोटा में विकास का रथ दौड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी का पत्र मोदी गारंटी नही, मोदी का जुमला है, कांग्रेस का जनघोषणा पत्र कांग्रेस के भूपेश सरकार की भरोसे का घोषणा पत्र हैं। 2023 में सरकार बनते ही गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी माता-बहनों के खाते में 15 हजार रुपयेेेेेेेेेेेे आना प्रारंभ हो जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनावी हथकण्डे अपनाते हुए महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे है जो योजना लागू नही है उसका फार्म कैसे भरा जा सकता है। सरकार तो छोड़िए विपक्ष में रहकर फार्म भरवाकर माता-बहनों को धोखा दे रहे है। सरकार बनते ही 3200 रु. क्ंिवटल धान की कीमत मिलेगी, 20 क्ंिवटल प्रति एकड़ की खरीदी शुरू हो गई है जो आगे भी जारी रहेगा, किसानों का कर्ज माफ, स्वसहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ, केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री, 200 यूनिट बिजली फ्री, स्वास्थ्य की क्षेत्र मे 20 लाख तक की सहायता, जातिगत जनगणना, सभी वर्गो के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता हेतू सभी योजनाएं बनाएगी है।
दीपक बैज ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने छ.ग. आते है, छ.ग. के विकास के लिए 9 साल की केंद्र सरकार ने एक भी विकास का कार्य बता दें, कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने बस्तर, सरगुजा सहित पूरे प्रदेश का विकास हुआ हैं। आदिवासी भाई, वनवासी भाईयो को वन अधिकार पट्टा देकर जल जंगल और जमीन का मालिकाना हक दिया गया है। 67 वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो रही है, तेंदुपत्ता का बानस 6000 रुपया मानक प्रतिबोरा कर दिया है, आदिवासी भाईयों के उत्थान के लिए सरकार ने अनेकों कार्य किए हैं, बस्तर में उद्योग पतियों से जमीन वापस लेकर आपको लोगों का मालिकाना हक दिया, अंतराष्टीªय महोत्सव, आदिवासी दिवस की छुट्टी, एक युवा आदिवासी को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया गया। कोटा क्षेत्र के मातदाताओं से यह अपील करने आया हूं कि कांग्रेस के प्रत्याषी पढ़े-लिखे युवा इंजीनियर है, कांग्रेस का कर्मइ कार्यकर्ता हैं, कांग्रेस का विधायक बनाइये, कोटा को मजबूत विकास दीजिये।
सभा में ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा, मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, जिला महामंत्री गणेष कश्यप, आदिवासी नेता विधर सिदार, जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, राजकुमार तिवारी, अभिषेक सिंह राजा, नसीम खान सहित लाला निर्मलकर, मनोज बाजपेयी सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एंव बड़ी संख्या में मतदाता भाई भी उपस्थित थे। दीपक बैज के केंदा पहंुचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं विभिन्न नादों से स्वागत किया।
दीपक बैज के समक्ष छतौना पंचायत से तिजराम पटेल, राजू पटेल, दिनेश पटेल, श्याम सिंह सहित 12 कार्यकर्ताओं भाजपा से कांग्रेस में प्रवेश किया। पूरे बेलगहना ब्लाक से 200 कार्यकर्ताओं ने छजकां और भाजपा छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन किया।
कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव आज कोटा ब्लाक के गड्डापारा, फकीर मोहल्ला, सवरापारा, नवागांव कदमपुर, चारपारा, सलका, छीपरापारा, पोड़ी, बिल्लीबंद, लेमत लमकनियापारा, अमाली, छोटापारा, पीपरखूंटी, खाल्हेपारा, मटसगरा, केसरी, नंगचुई कोसकट्टी, कुसमुली में जनसंपर्क किया।
दौरे में साथ में ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, कांग्रेस नेता धर्मेद्र देवांगन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
अटल श्रीवास्तव के समक्ष अमाली में छोटू जायसवाल एवं उनके साथियों ने भाजपा से कांग्रेस प्रवेष किया, 40 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश्ज्ञ किया।


कोटा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्यारेलाल रात्रे ने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव एवं कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की


बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जारी किए गए जनघोषणा पत्र से प्रेरित होकर कोटा विधानसभा क्षेत्र क्र. 25 से निर्दलीय प्रत्याशी प्यारेलाल रात्रे जिनका चुनाव चिन्ह एयरकंडीशन (ए.सी.) था। प्यारेलाल रात्रे ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव से भेंटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस पर भरोसा करते हुए समर्थन देने की घोषणा की है।
प्यारेलाल रात्रे का समर्थन पत्र कांग्रेस प्रत्याशी को सौंपा कि कोटा के विकास के लिए मैं यह निर्णय ले रहा हूं। चुनाव से अपने आप को अलग करते हुए कांग्रेस एवं अटल श्रीवास्तव के समर्थन में कार्य करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!