
शशि मिश्रा

बिलासपुर। नवरात्र के अवसर पर माँ दुर्गा दर्शन और गरबा–डांडिया कार्यक्रमों को देखते हुए बिलासपुर यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। 24 सितंबर की शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शहर के कई मार्गों पर भारी भीड़ और यातायात दबाव की संभावना जताई गई है।
गोड़पारा स्थित न्यू रिवर व्यू माँ दुर्गा दर्शन स्थल के लिए नागरिकों को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, हैप्पी स्ट्रीट, बाजपेई मैदान, कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग, रामसेतु मार्ग तथा फुटबॉल ग्राउंड जैसे स्थानों पर वाहन पार्क करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसी तरह जलसा गरबा डांडिया के लिए सरकंडा रोड स्थित खेल परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है, जबकि पंखिड़ा गरबा डांडिया (सीपीआई हाई कोर्ट रोड) हेतु सीपीआई परिसर, बोधरी मार्ग और जीवन विहार मार्ग को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र घोषित किया गया है।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि नागरिक छोटे वाहन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही अधिक उपयोग करें। साथ ही पंडाल परिसर में कहीं भी वाहन प्रवेश न करें और केवल निर्धारित एंट्री व एग्ज़िट मार्ग का पालन करें, ताकि दर्शनार्थियों को सुविधा हो और आवागमन सुचारू बना रहे।
यह ट्रैफिक व्यवस्था जनहित में बिलासपुर पुलिस द्वारा लागू की गई है।
