अटल विश्वविद्यालय में व्याप्त तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग के साथ छात्र संगठन ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव

एयू के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के त्वरित निराकरण करने की मांग की।


ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय को नए बिल्डिंग में शिफ्ट हुए लगभग 1 साल से ज्यादा हो रहे हैं और लंबे समय से छात्र-छात्राएं विभिन्न समस्याओं से जुझते चले आ रहे हैं। कई बार अवगत कराने के पश्चात भी विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही थी, इन सभी विषयों को देखते हुए छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव कार्यालय को घेरा और सात सूत्रीय मांगे रखी, छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत ने बताया की मांगों में मुख्यत: इनडोर एवं आउटडोर खेल के मैदान के निर्माण, यूनिवर्सिटी वेबसाइट में व्याप्त तकनीकी खामियों को हटाने, विश्वविद्यालय में कैंटीन की सुविधा प्रारंभ करने, पार्किंग एवं गार्डन की सुव्यवस्थित व्यवस्था करना, स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए फॉर्म भरने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, सुरक्षा और सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाने और यूनिवर्सिटी तक छात्र छात्राओं के लिए आवागमन के लिए यातायात की सुचारु व्यवस्था करने हेतु। छात्र-छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैए के खिलाफ नारे लगाते रहे और छात्रों की गड़गड़ाहट से पूरा विश्वविद्यालय गूंज रहा था , यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने छात्र हित में जल्द फैसला लेने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!