आखिरकार बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने शेष बचे चार सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर लिया । इन्हीं में से एक बेलतरा सीट पर सब की निगाह टिकी हुई थी। भाजपा पिछले कई चुनाव से यहां जीत रही है। ऐसा माना जाता है की सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार को फायदा मिलेगा। इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा ने युवा नेता सुशांत शुक्ला पर भरोसा जाता है। सुशांत जूदेव के करीबी माने जाते हैं रहे हैं। भाजपा ने अंतिम सूची जारी करते हुए अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है । बेलतरा से सुशांत शुक्ला के अलावा कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं । भाजपा ने विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटा है।
भाजपा के सुशांत शुक्ला का मुकाबला बेलतरा में कांग्रेस के विजय केसरवानी से है। अगर यहां में वोटो का बंटवारा नहीं हुआ तो फिर सुशांत के लिए राह आसान नहीं होगी।