प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 तारीख को बिलासपुर आ रहे हैं । बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आशा व्यक्त की है कि वे इस अवसर पर बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा देंगे। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि, वर्ष 2018 में बिलासपुर की जनता ने मांग रखी थी कि बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिया जाए, बिलासपुर में बड़ी संख्या में राज्य और केन्द्र सरकार के अधीन कर्मचारी अधिकारी कार्यरत है, इस दिशा में प्रयास करते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर क्षेत्रफल परिसीमन विस्तार करते हुए, 15 ग्रामीण निकायों एवं 3 नगरीय निकायों को बिलासपुर नगर निगम में क्षेत्र में शामिल किया था। परिसीमन के पश्चात बिलासपुर का नगर निगम चुनाव सम्पन्न हुआ। बिलासपुर की संख्या और क्षेत्रफल बी ग्रेड सिटी के मापदंडों के आधार पर कर दिया गया है।
श्री पांडे ने लिखा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार ने बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी बनाने का प्रस्ताव सभी मापदंडों को पूरा करते हुए, केन्द्र सरकार को भेज दिया है। लेकिन भारत सरकार ने बिलासपुर को अभी तक बी ग्रेड सिटी को दर्जा नहीं दिया है, जिसे पेंडिंग रखा गया जिससे कर्मचारियों एवं जनता में रोष है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर उम्मीद जताते हुए शैलेश पांडे कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आप बिलासपुर की पावन धरा में पधार कर बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी देने की औपचारिक घोषणा करेंगें । यह मांग मैं बिलासपुर की पूरी जनता की ओर से आपको प्रेषित कर रहा हूँ। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर यह सोचकर खुशी थी कि इससे पार्टी को लाभ होगा लेकिन विधायक शैलेश पांडे ने पत्र लिखकर गेंद उनके ही पाले में डाल दिया है।