दुर्घटना होने पर लोग सबसे पहले एंबुलेंस को याद करते हैं ताकि एंबुलेंस उसे अस्पताल तक ले जाए और उसकी जान बच सके, लेकिन अगर किस्मत खराब हो तो किसी की मौत ऐसे ही एंबुलेंस के टक्कर में भी हो सकती है । ऐसा ही कुछ रायपुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां एंबुलेंस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई ,तो वहीं उसके पीछे बैठा साथी भी घायल हुआ है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर- रायपुर रोड में पथरिया मोड़ के पास एंबुलेंस क्रमांक सीजी 10 AZ 5181 ने विपरीत दिशा की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक HR 05 2161 को लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक देवाराम के हाथ पैर और कमर में गंभीर चोट आई । इस हादसे में देवाराम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठे अंकित कुमार को भी चोट आई है, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाला बाइक चालक देवाराम हरियाणा के करनाल जिला के नीलाखेड़ी ब्लॉक का रहने वाला है। वह सरगांव में धान कटाई में उपयोग होने वाले थ्रेसर मशीन का काम करने आया था।
इधर पता चला कि एंबुलेंस चालक अपोलो अस्पताल से मरीज लेकर रायपुर एम्स के लिए जा रहा था। मरीज की स्थिति नाजुक थी, इसलिए वह तेज रफ्तार में एंबुलेंस चला रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक सवार के साथ उसकी टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।