अंधेरे में खड़ी हाईवा से मोटरसाइकिल सवार टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार शाम करीब 6-7 बजे के आसपास मस्तूरी- मल्हार रोड के करीब स्थित संजय उद्यान के पास हाईवे क्रमांक सीजी 10 R 9085 खड़ी थी। अंधेरे की वजह से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 BJ 1971 का चालक संतोष दास निवासी आंकड़ डीह उसे देख नहीं पाया और उसकी मोटरसाइकिल पीछे से हाईवे से जा टकराई, जिससे संतोष दास की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार इटवा निवासी कार्तिक मरकाम बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे बिलासपुर के सिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
इधर कोटा पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरियो को पकड़ा है, जिनके पास से 30,100 रुपये जप्त किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में हरीश उर्फ गोलू ठाकुर , विनोद श्रीवास, मुकेश चंद्राकर , मोहम्मद अहिल और अनिकेत रजक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।