

सिविल लाइन पुलिस ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चित्रा होटल में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्यवाही की तो पुलिस के हाथ बंगाली पारा सरकंडा निवासी लकी हरजानी और बाल्मिकी चौक गोड़पारा निवासी रवि रामानी लगे, जिनके पास से एक टीवी सेट, सेट टॉप बॉक्स, 6 मोबाइल नगद, ₹3550 और लाखों की सट्टा पट्टी बरामद हुई।
