

पारिजात कॉलोनी ब्लॉक A2 में रहने वाले अजय कुमार बेन्डे पिछले कुछ दिनों से मॉर्निंग वॉक पर नजर नहीं आ रहे थे, जिससे उनके मॉर्निंग वॉक के साथी बजरंग शर्मा की जिज्ञासा बढ़ गई ।कुछ दिनों से मॉर्निंग वॉक के लिए उनके मैसेज का रिप्लाई भी नहीं आ रहा था। पेशे से टीचर अजय कुमार अचानकपुर चकरभाटा में पदस्थ थे । 58 वर्षीय अजय कुमार बेन्डे शादी के 1 माह बाद से ही अपनी पत्नी से अलग रहते थे और उन्होंने दूसरी शादी भी नहीं की थी। कुछ साल पहले उनके मम्मी पापा का भी निधन हो गया था। तब से वे पारिजात कॉलोनी में अकेले ही रह रहे थे। उनकी भाभी रूपाली बेन्डे स्वर्ण जयंती नगर में रहती है ।
तीन-चार दिनों से उनकी खोज खबर ना पाकर बजरंग शर्मा उनके घर पहुंचे तो घर के अंदर से तेज बदबू महसूस हुई। घर के भीतर से दरवाजा भी बंद था। पार्षद को इसकी सूचना दी गई जिन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस घर पहुंची तो कमरे में अजय मृत हालत में मिले। माना जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी और उनका शव सड़ने लगा था। वह स्थूल काय थे और बिस्तर से गिरने से शायद उन्हें चोट भी लगी थी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है , हालांकि ऐसा लग रहा है कि हार्ट अटैक आने या किसी और वजह से उनकी सामान्य मौत हुई है। फिलहाल हत्या की आशंका नहीं है लेकिन मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगी।
