गुरुवार को बिलासपुर जिले के 6 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी करेंगे सामूहिक नामांकन दाखिल, नाम निर्देशन के दौरान मौजूद रहेंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी

बिलासपुर जिले के 6 विधानसभाओं के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गुरुवार 26 अक्टूबर को सामूहिक नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक और अमर अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 11:00 बजे शिव टॉकीज चौक स्थित जगन्नाथ मंगलम से गाजे बाजे के साथ प्रत्याशियों की रैली निकालेगी, जो गांधी चौक, सदर बाजार होते हुए वाजपेई मैदान पहुंचेगी, जहां आयोजित सभा को पार्टी के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिंदूवादी नेता हिमंता बिस्वा सरमा संबोधित करेंगे
इससे पहले वे होटल इंटरसिटी में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखेंगे ।

गुरुवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने इन आरोपों को खारिज किया की पार्टी ने टिकट देने में देरी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से भी पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, हालांकि चार सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा आज की गई है । बेलतरा से विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का निर्धारण केंद्रीय चुनाव समिति करती है। वहीं उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशी की घोषणा के बाद भगदड़ मची हुई है
जिला अध्यक्ष और विधायक तक दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। रोज नए बागी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह से 22 विधायकों का टिकट काटा है, उससे मुख्यमंत्री के दावे झूठे साबित हुए हैं कि सभी विधायकों और पार्टी का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। अगर विधायकों के परफॉर्मेंस शानदार होते तो फिर उनकी टिकट काटने की क्या जरूरत थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तो ठीक से टिकट भी नहीं बांट पा रही है। इसी भरोसे उन्होंने राज्य में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने के एक बार फिर से दावे किए ।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिद्वंद्वी को कभी भी कमजोर नहीं मानना चाहिए, इसलिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ यह चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में एक बार फिर किसानों के साथ छलावा कर रही है। कर्ज माफी को उन्होंने काठ की हांडी बताते हुए कहा कि यह बार-बार सफल नहीं होगी, क्योंकि कांग्रेस ने किसानों का दीर्घकालिक और मध्यकालीक कर्ज माफ नहीं किया, केवल अल्पकालिक कर्ज माफ कर किसानों के साथ छल करने का आरोप धरमलाल कौशिक ने लगाया। इस अवसर पर बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!