विवाह करने का सपना दिखाकर नाबालिक को ही भाग ले गया था युवक और बिना शादी के ही उसके साथ बना रहा था जिस्मानी संबंध, बलात्कार और अपहरण के आरोप में गिरफ्तार , इधर सरकंडा पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे थे बदमाशों को पकड़ा

सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक मासूम को बहला फुसलाकर युवक अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ छल करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाएं ।
26 जून को क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक किशोरी अचानक गायब हो गई। रात को घर में बिना किसी को बताएं कहीं चले जाने के बाद परिजनों ने उसे कई दिनों तक ढूंढा। जब किशोरी नहीं मिली तो इसकी शिकायत 1 जुलाई को सकरी थाने में की गई ।पुलिस ने भी अपहरण का मामला दर्ज कर गुम किशोरी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लगातार इस मामले में पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गायब किशोरी की दोस्ती रतनपुर क्षेत्र के बजरंग चौक बेलतरा में रहने वाले 22 वर्षीय विकास कश्यप उर्फ राजा से थी जो फिलहाल मधु स्वीट्स जमनीपाली कोरबा में रह रहा था । पुलिस ने कॉल ट्रेस कर आरोपी का पता लगा लिया। जब पुलिस विकास कश्यप तक पहुंची तो उसके पास गुम बालिका मिल गई। किशोरी ने बताया कि शादी करने के नाम पर विकास उसे अपने साथ भगा कर लाया था और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा था। इसलिए पुलिस ने अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्यवाही करते हुए धारा 366 , 376 और 4, 6 पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

वही आचार संहिता के मद्दे नजर जिला पुलिस लगातार अपराधियों की की धर पकड़ कर रही है। त्योहार के दौरान लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है । इस तरह से आपराधिक तत्वों पर नकल करने का प्रयास है। सरकंडा पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि तीन अलग-अलग क्षेत्र में बदमाश हथियार लेकर लोगों को डरा रहे हैं। पुलिस ने सीमेंट गोदाम मोपका के पास से कौशल कुमार यादव , तीन पुलिया खमतराई से अनिल साहू को और इमली भाठा सरकंडा से मनोहर साहू को चाकुओं के साथ पकड़ा। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!