प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र दुर्गा उत्सव के उपरांत मां दुर्गा प्रतिमाओं की झांकी एवं शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन हेतु शहर के प्रमुख कोतवाली चौक होते हुए अरपा नदी के तट पचरी घाट एवं छठ घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा *इस दौरान मार्ग एवं यातायात व्यवस्था के साथ-साथ वाहन डायवर्सन हेतु बल लगाया गया है जिसमें आम लोगों की सुविधा हेतु कुछ प्रमुख स्थानों से वाहनों का आना जाना किए जा सकेंगे, इसमें देवकीनंदन चौक से गुरु नानक चौक तक दुर्गा प्रतिमाओं की झांकी के दौरान काफी भीड़ भाड़ रहने से आम लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें ⬇️*
🛑➖ मोपका चौक से गुरु नानक चौक की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इस दौरान आने जाने वाले लोग सरकंडा रोड का उपयोग करेंगे।
🛑➖ गुरु नानक चौक से मोपका की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा इस दौरान रेलवे क्षेत्र से नेहरू चौक होते हुए इंदिरा सेतु का उपयोग कर सरकंडा से मोपका की ओर जायेंगे।
🛑➖ इसी प्रकार वाल्मीकि चौक से सदर बाजार, कोतवाली की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, अतः आने-जाने वाले लोग रिवर व्यू रोड की का उपयोग करेंगे।
🛑➖ पुराना बस स्टैंड से तेलीपारा, कोतवाली प्रतिबंधित रहेगा, अतः आने-जाने वाले लोग इमली पर रोड का उपयोग कर सकेंगे
🛑➖ गांधी चौक से जूना बिलासपुर कोतवाली की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा अतः पुराना हाई कोर्ट रोड का उपयोग करते हुए पुराना बस स्टैंड की ओर से आगे आना जाना कर सकेंगे
🛑➖ देवकीनंदन चौक से सिम्स सदर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, अतः आने-जाने वाले लोग नेहरू चौक इंदिरा सेतु अथवा पुराना पुल का उपयोग कर आना जाना करेंगे