पहले विसर्जन के लिए लोग बैंड बाजे, ढोल नगाडे, ताशे और ढाक के साथ शोभा यात्रा निकालते थे । इसी तरह शादी में भी बैंड बाजे बजा करते थे , लेकिन धीरे-धीरे उनकी जगह कर्कश डीजे ने ले ली। डीजे के नाम पर वाहन में भारी भरकम साउंड सिस्टम लेकर चलने वाले यह डीजे लोगों के लिए आफत साबित हो रहे हैं। उनके तेज और हाई डेसीबल साउंड से बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इसे लेकर बार-बार आवाज भी उठ रही थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए।
इधर दुर्गा विसर्जन आरंभ होते ही एक बार फिर से प्रतिबंधित डीजे के साथ समितियां निकल रही है, जिसके बाद लगातार उनके खिलाफ कार्यवाही भी हो रही है। जिले. में डी.जे. एवं तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहनो का स्वरुप बदल कर परिचालन करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है,
जिसके परिपालन में थाना प्रभारी हिर्री हरिशचन्द्र टाण्डेकर के मार्ग दर्शन में दिनांक 24.10.2023 हिर्री पुलिस द्वारा भोजपुरी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग पाईंट लगाया गया था जो बाहर से आ रहे डी.जे. वाहन कमाक सी.जी.13 एल.ए. 2673 को रोककर वैधानिक कार्यवाही करते हुये परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया जो परिहवन विभाग द्वारा डी.जे. संचालक गजेन्द्र कुमार को 25000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है एवं आज दिनांक 25.10.2023 को पीकप वाहन क्रमाक सी.जी.07. बी.टी. 9093 में तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहन का स्वरूप बदल कर परिवहन करते पाये जाने वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना लेकर आये एवं परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया है। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है