सलका में महिला अग्रहरी समाज की बैठक संपन्न

आशिक खान

उदयपुर सरगुजा
. विकासखंड उदयपुर के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित ग्राम पंचायत शलका में अग्रहरि समाज महिला संगठन की बैठक संपन्न किया गया
बैठक अध्यक्ष श्रीमती लीला वती गुप्ता के नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथि आचार्य आर पी गुप्ता जी उदयपुर के सानिध्य
में आयोजित किया गयाl
बैठक के प्रारंभ में उपस्थित सभी महिला सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में अतिथि देवो भव सभी ने आचार्य जी का स्वागत करते हुए समाज के प्रणेता महाराजा अग्रसेन स्तुति के साथ परिचय देते हुए विषय वस्तु पर बिंदुवार चर्चा किया गया जिसमें प्रति मा ह मासिक बैठक किए जाने होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने महतारी वंदन योजना में प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करने एवं जनप्रतिनिधि से सौजन्य मुलाकात करने संबंधी विषयों पर क्रमशः चर्चा एवं विचार विमर्श किया गयाl
बैठक मैं मुख्य अतिथि आचार्य आर पी गुप्ता ने महिला संगठन की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नित्य प्रति मासिक बैठक किए जाने का समर्थन करते हुए निरंतर उद्देश्य परख सामाजिक एवं आर्थिक आए मुलक् कार्य के संदर्भ में सदैव प्रयासरत रहने की समझाइए सदस्यों को दिया गया lउन्होंने कहा कि कोई भी काम किसी के द्वारा किए जाने पर समाज में विभिन्न प्रकार की अन्य अनावश्यक टीका टिप्पणी होना स्वभावी क बात है ! हमें ऐसी स्थिति से सिर्फ अपने उद्देश्यों को लक्ष्यगत रखते हुए कार्य करते रहना चाहिए ? उन्होंने कहा कि सफलता मिलने के बाद लोगों की दशाएं दृष्टि अवश्य परिवर्तन होते दिखाई देता है ! इसलिए मनो दशा कभी कमजोर ना करते हुए सदैव पॉजिटिव सोच के साथ हमें एक दूसरे का मदद सामाजिक संगठन के माध्यम से करना समाज हित में करने की अपेक्षा की l
महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती लीलावती ने कहा कि जीवन के हर एक पड़ाव में उतार-चढ़ाव के साथ संघर्ष के साथ हमें एकजुट होकर सामाजिक एकता को सर्वोपरि महत्व देते हुए सदैव उन्नति की ओर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए ! उन्होंने प्रधानमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे देश में लाखों महिला है जो अत्यंत बेबस वा लाचार है ! जिनके लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 की राशि लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग लाखों रुपए की बराबर होगी ?प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बगैर मांगे भारत सरकार द्वारा 1000 की राशि लाखों रुपए की आर्थिक सहयोग के बराबर है हमें इसका सदुपयोग करते हुए विषम परिस्थिति में इस धनराशि का उपयोग करना चाहिए।


महिला संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने की अपील करते हुए सचि व भरत लाल गुप्ता ने कहा कि हमें छोटी-छोटी कार्यों को करते हुए बड़ी उद्देश्यों की ओर निरंतर प्रयासरत रहने की दिशा में नित्य प्रति पहल करना चाहिए ,क्योंकि कोई भी बड़े काम की सफलता छोटी कार्यों की बुनियाद से प्रारंभ होती है! उन्होंने सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज की मुख्य धारा एवं आर्थिक पक्ष को मजबूत करने हेतु नित्य प्रति आपसी सामंजस्य के साथ बैठक संपन्न करने पर जोर दियाl
कार्यक्रम के अंत में इच्छुक अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बैठक की महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किया ! तदोपरांत अध्यक्ष श्रीमती लीलावती के द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों को जलपान के रूप में विविध फलाहार जलपान से सभी का धन्यवाद किया! बैठक में प्राचार्य आर पीगुप्ता श्रीमती लीलावती भरत लाल गुप्ता सुनीता गुप्ता निरूपा गुप्ता पूनम गुप्ता कुसुम देवी अंजली गुप्ता पुष्पा गुप्ता ज्योति गुप्ता रिंकी गुप्ता प्रेम गुप्ता पार्वती गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!