



हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में होली धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ मनाया गया।
सभी ने रेन डांस,स्नेक्स,होली के गीतों एवम रंगों का खूब आनंद लिया और एक पारिवारिक वातावरण में होली का उत्सव मनाया।सभी आयुवर्ग के सदस्यों ने इस तरह एक रंग में रंगकर होली खेला मानो जैसे की सभी ब्रज में होली खेल रहे हों।कॉलोनी में स्वच्छ सुरक्षित वातावरण में होली खेलने की अनुभूति के साथ आशीर्वाद वैली परिवार के सदस्यों ने खूब झूमकर फाग और होली के गीतों में नाचा और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।सोसाइटी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि आने वाले प्रत्येक ऐसे मौकों पर ऐसे ही आनंद से सभी मिलजुलकर खुशी मनाते रहेंगे और आपस के प्रेम को और मजबूत करते रहेंगे।

