

शारदीय नवरात्रि की महा सप्तमी की रात मां कालरात्रि के दर्शन के लिए पदयात्री बिलासपुर से रतनपुर की दूरी पैदल तय करते हैं । हर बार इन पद यात्रियों की सेवा के लिए बिलासपुर से लेकर रतनपुर तक स्टॉल लगाकर उन्हें चाय पानी से लेकर भोग प्रसाद फल आदि का वितरण किया जाता है। अलग-अलग संगठन और समाज सेवी हर वर्ष इस तरह से पुण्य लाभ की प्राप्ति करते हैं। इस वर्ष भी अलग-अलग संगठनों के साथ महिला जागृति समूह ने कछवाहा परिसर के सामने सीपत रोड सरकंडा में स्टॉल लगाकर रतनपुर जा रहे पदयात्री और बिलासपुर में दुर्गा झांकी देखने निकले श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद और पानी पाउच का वितरण किया।

शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक महिला जागृति समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर यह सेवा कार्य किया, जिसमें समूह की सचिव बिंदु सिंह के अलावा अध्यक्ष डॉ ज्योति सक्सेना , डॉक्टर सुनीता चावला, शशि सिंह, डॉक्टर रंजना चतुर्वेदी ,डॉक्टर सुषमा पांडे, चंदा सोनी , डॉक्टर आरती पांडे, सीमा सिंह सोनाली सिंह ठाकुर, भूमिका डोडेजा, करण सिंह कच्छावा आदि का योगदान रहा।
