

तोरवा पुलिस ने ललितपुर मध्य प्रदेश में रहने वाले गांजा तस्कर राजेश रजक के पास से 7.5 किलो गांजा पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर 4 मोटरसाइकिल स्टैंड के बगल में एक व्यक्ति गाँजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजेश रजक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 7.5 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर हिर्री पुलिस में अवैध रूप से पटाखा ले जा रहे वाहन को पकड़ा है । रोज की तरह पुलिस भोजपुरी टोल प्लाजा के पास चेकिंग पॉइंट बनाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां से सीजी 06 gx 5676 गुजरी। जिसे रोककर उसकी जांच करने पर 47 नग छोटे बड़े कार्टून में रखें विभिन्न प्रकार के पटाखे मिले, जिनकी कीमत एक लाख रुपए के करीब है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन अशोक लीलैंड को भी जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक सिमगा बलोदा बाजार निवासी अजय निषाद को आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार किया है।
