


अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन अवसर पर देश भर में एक और दिवाली मनाई गई। इस अवसर पर जगह-जगह भजन- कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में श्री राम दशहरा उत्सव समिति द्वारा राज किशोर नगर शक्ति चौक में आयोजित कार्यक्रम के तहत भगवान श्री राम की पूजा अर्चना और आरती की गई ।तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा 101 किलो गाजर के हलवे का प्रसाद प्रभु को अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच इसे प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।


इस विशेष अवसर के लिए शक्ति चौक को भगवा ध्वज, तोरण और गुब्बारों से सजाया गया था। समिति के सदस्यों ने भी भगवा पोशाक धारण कर रखा था। दिन भर यहां राम जी के भजन बजते रहे। श्री राम दशहरा उत्सव समिति के इस आयोजन में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, धर्मेश, धीरेंद्र सिंह, विवेक तिवारी, सोमदत्त पटेल, दीपक भोसले, छोटू सेलरकर, अमित पवार, अनुज मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

