

शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि पर हर कोई अपने-अपने अंदाज में देवी को प्रसन्न करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी ने 90 फीट की चुनरी चढ़ाकर अपने राजनीतिक दल के विजय की कामना की। शनिवार को बिलासपुर के जरहाभाठा मंदिर चौक बिलासपुर से उन्होंने रतनपुर महामाया मंदिर के लिए पदयात्रा आरंभ की । बड़ी संख्या में उनके साथ पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और भक्त मंडली मौजूद रही। महामाया मंदिर पहुँचकर उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि और 90 विधानसभा में पार्टी की जीत की कामना के साथ 90 फीट की चुनरी माता को भेंट की। वही कालरात्रि स्वरूप में देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामना उनके चरणों में अर्पित की। इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे भी मौजूद रहे।

